नहीं रहे उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज - TOURIST SANDESH

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

नहीं रहे उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज

 नहीं रहे उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज


कोटद्वार। उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज (71) का आज प्रातः उनके आवास बालासौड कोटद्वार में आकस्मिक निधन हो गया। कोटद्वार के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया उनके भतीजे श्री कैलाश भारद्वाज ने उन्हें  मुखग्नि दी ।

एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी थे, वे गत वर्ष से शुगर, गैंगरिंग से पीड़ित थे तथा आखों की ज्योति भी चली गयी थी ।

वे  डॉ आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड - 2011 सहित विभिन्न सम्मानों से सम्माननित भी थे, जीवन भर ’नशाबन्दी’ के लिए कार्य करते रहे, उन्होंने अखिल भारतीय नशाबन्दी के सचिव पद पर भी कार्य कर किया। उनका मानना था कि नशा हमारे देश व नई पीढ़ी के लिए सर्वाधिक घातक है तथा पूरे देश मे नशाबन्दी लागू किया जाना चाहिये। मुक्तिधाम में आयोजित शोक सभा मे नन्द लाल धनगर, सत्यप्रकास थपलियाल, पी एल खंतवाल, सतीश कुमार, शूरबीर खेतवाल, प्रवेश नवानी, जनार्दन बुडकोटी, बीर सिंह, एडवोकेट अजय पन्त, मोहम्मद अनवर , विनोद धुलिया,  प्रकाश चन्द्र कोठारी, बीर सिंह, ओमप्रकाश बर्थवाल, खुर्शीद अहमद, बीरेंद्र देवरानी, अनिल ध्यानी आदि शामिल रहे । दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें