ग्रामीण विकास संस्थान ने धूमधाम से मनाया 33वां स्थापना दिवस - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 21 सितंबर 2022

ग्रामीण विकास संस्थान ने धूमधाम से मनाया 33वां स्थापना दिवस

ग्रामीण विकास संस्थान ने धूमधाम से मनाया 33वां स्थापना दिवस

कोटद्वार। हिमालयन इंस्टिट्यूट हास्पिटल ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्रामीण विकास संस्थान, ग्राम - तोली, जिला पौड़ी गढ़वाल ने अपना 33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। गौरी हिमालयन स्कूल आफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ राजीव बिजल्वाण, प्रधानाचार्य गौरी हिमालयन संस्थान अरूण पांथरी, ग्राम प्रधान विपिन धस्माना व यूथ डिवलपमेंट ऑफिसर शिवम ढौंढियाल और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो  कि इस संस्थान का सपना स्वामी राम क्षेत्र के विकास के लिए देखा था।  33 वर्ष के सफर में संस्थान निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ग्रामीण विकास संस्थान विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविकोपार्जन, पानी और स्वच्छता में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। बच्चों ने योग के माध्यम से जाना कि कैसे प्रकृति से आत्मसात किया जा सकता है। योग के कुछ महत्वपूर्ण आसनों पर एक विशेष सत्र रखा गया जिसमें आसनों की सही क्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में एक लघु फिल्म के माध्यम से संस्थान के 33 सालों की यात्रा को संक्षिप्त रूप में दर्शाया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें