अनाथ छात्रों के लिए की लंगर व्यवस्था - TOURIST SANDESH

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

अनाथ छात्रों के लिए की लंगर व्यवस्था

 अनाथ छात्रों के लिए की लंगर व्यवस्था

 


कोटद्वार।आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में  समाजसेविका पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा दुगड्डा कु. बिमला आर्य ने अपने भाई संजय कुमार की  पुण्य तिथि के मौके पर आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर नजीबाबाद में भर्ती अनाथ, विकलांग, बेसहारा, मूकबधिर, मन्दबुद्धि  व अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए लंगर की व्यवस्था कि व फल आदि वितरित किए व आर्य सुगन्ध केंद्र की प्रबंधिका श्रीमती कमलेश आर्य को आर्थिक सहायता भेंट की । सभा को संबोधित करते हुए ’आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत)’ कोटद्वार के अध्यक्ष समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य “सर्वोदयी पुरूष“ ने कहा की अनाथ, विकलांगो व मूकबघिरों की तन, मन, धन से दीन - दुखियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म व ईश्वर की सच्ची पूजा है। आर्य समाज के संस्थापक महान समाज सुधारक  महर्षि दयानंद सरस्वती ने ’संसार का उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है’ बताया है। बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की निदेशिका श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज ने भी इस आश्रम की सेवा करने का संकल्प लिया व निराश्रितों को फल ,मिष्ठान वितरण किया । आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट कोटद्वार के महासचिव समाजसेवी कैप्टन पी एल खंतवाल ने कहा कि नगरपालिका दुगड्डा की पूर्व अध्यक्षा कु. बिमला आर्य जनसरोकारों से जुड़ी रहती हैं व समय - समय पर जनहित के कार्य करती रहती हैं ।आर्य सुगन्ध संस्थान मूसेपुर नजीबाबाद की प्रमुख श्रीमती कमलेश आर्य ने कु. बिमला आर्य का आभार व्यक्त किया व कहा कि दानदाताओं के सहयोग से ही वंचित, शोषित, उपेक्षित , बेसहारों ,गूंगे बहरे व दिव्यांगों आदि की सेवा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें