अग्निवीर बनने के लिए पौड़ी और रूद्रप्रयाग के युवाओं ने दिखाया दमखम - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 22 अगस्त 2022

अग्निवीर बनने के लिए पौड़ी और रूद्रप्रयाग के युवाओं ने दिखाया दमखम

  अग्निवीर बनने के लिए पौड़ी और रूद्रप्रयाग के युवाओं ने दिखाया दमखम

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का चौथा दिन

कोटद्वार। अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली के चौथा दिन (22 अगस्त,  2022), रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों की तहसीलों के 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। दिन में कुल 5122 उम्मीदवार उपस्थित हुए। एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। रैली के आयोजन में जिला प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं।

ज्ञात हो कि, उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें