अग्निवीर भर्ती के लिए पौड़ी के युवाओं ने दिखाया दम
कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली का पांचवा दिन
कोटद्वार। अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली के पांचवे दिन पौड़ी गढ़वाल जनपद की 3 तहसीलों (पौड़ी, कोटद्वार और रिखनीखाल) के 4756 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। दिन में कुल 4374 उम्मीदवार उपस्थित हुए। एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। रैली के आयोजन में जिला प्रशासन ने सहायता प्रदान की है और अधिकतम संसाधन जुटाए हैं।
उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें