एमकेवीएन स्कूल में बडे़ धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
कोटद्वार।देश आजादी की सालगिरह के जश्न में डूबा हुआ है। भारत को आजादी मिले 75 बरस पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर पर एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी एवं एमकेवीएन इण्डरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर दोनो स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पर्व के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसका संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विपिन सिंह रावत द्वारा किया गया एवं क्षेत्रवासियों में तिरंगे के प्रति आदर एवं सम्मान के भाव को जागृत किया गया। इस के बाद कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्य विपिन जदली द्वारा दीप प्रज्जलित कर ध्वज को फहराया गया तदोप्रांत राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारो के द्वारा वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के वीर सपूतों को याद किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के समीर बिष्ट ने ‘‘संदेशे आते हैं’’, देशभक्ति गीत से सबको प्रसन्न कर दिया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया। विद्यालय में 13 अगस्त को हुई पोस्टर मेकिंग एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 7 की रिद्धिमा गौड़ ने प्रथम स्थान, कक्षा 8वीं की शिवांगी रावत ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7वीं की कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 7 की भारती बलोधी़ ने प्रथम स्थान, कक्षा 8वीं के अनुराग रावत ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 8वीं की अदिती गुसाँई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-ंशिक्षिकाएें तथा अभिभावक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें