एमकेवीएन स्कूल में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 17 अगस्त 2022

एमकेवीएन स्कूल में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम

 एमकेवीएन स्कूल में रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम



कोटद्वार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी में श्रीकृष्ण की लीलाओं की धूम रही। स्कूल के प्रांगण में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा-ंकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई तथा कार्यक्रम में कृष्ण की रास लीला का भी मंचन छात्र-ंछात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आध्या, मानवी नेगी, तानिया रावत, खुशबू नेगी, ख्याती नेगी, रीतिका नेगी, प्रतीज्ञा रावत, श्रेया नेगी, प्रतिष्ठा, दिया रावत, प्राची कठैत, एवं कृष्ण के रूप में हनी भण्डारी नें शानदार प्रस्तुति दी। इसी के साथ राधा-ंकृष्ण एवं कृष्ण की बाँसुरी के चित्र छात्र-ंछात्राओं के द्वारा बनाये गये। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा से बैस्ट जोड़ी को चुना गया। राधा-कृष्ण की जोड़ियो में कक्षा नर्सरी से यश जोशी, आराध्या भण्डारी, कक्षा एलकेजी (अ) के शिवाय, आद्रिका डबराल कक्षा एलकेजी (ब) के ही देवांश डबराल, अर्पीता, कक्षा यूकेजी के अक्षित, कनिष्का, कक्षा एक के अर्नव कण्डवाल, कृतिका, कक्षा दो (अ) के अनुराग नेगी, पीहू एव कक्षा दो (ब) के ही अक्षित, अदिती पंत को चुना गया। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दही-हांडी फोड़कर और एक दुसरे को माखन-मिश्री खिलाकर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर में भी जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल एवं उपप्रधानाचार्य विपिन जदली   विद्यालय की कार्यक्रम कॉर्डिनेटर श्रीमती रेखा देवी एवं श्रीमती पुष्पा केष्टवाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें