हरियाली तीज पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
कोटद्वार। कविराज पं. महेशानन्द थपलियाल स्मारक कल्याण सेवा निधि आवई परिवार द्वारा घिल्डियाल गांव,(गजवाड)के श्री गोरखनाथ मन्दिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण संबर्द्धन वन्यजीव जन्तु सुरक्षा एवम् जल संरक्षण के निमित वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक नेगी, मुख्य अतिथि आर के बुडाकोटी, अतिविशिष्ट अतिथि उमानन्द बडोला, आर पी पन्त विशिष्ठ अतिथि सच्चिदानन्द पोखरियाल, अशोक उनियाल आदि गणामान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। हरड़ ,बहेड़ा, आंवला, बेल, अर्जुन, बांज, नीम, तेजपत्ता आदि पौधे रोपित किए ग्ए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (सेनि) वनक्षेत्राधिकारी आर के बुडाकोटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन एवम् ओजोन परत का क्षरण को देखते हुए आज वृक्षारोपण की प्रासंगिकता अधिक बढ़ गयी है। जब हम प्रकृति की रक्षा के लिए ऐसे सद्प्रयास करेंगे तो प्रकृति मानव सभ्यता के लिए अधिक उपयोगी होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन विकास निगम पूर्व वनाधिकारी अशोक नेगी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी गणमान्य अतिथियों समस्त ग्रामवासियों का इस पुनीत कार्य में सम्मिलित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।उन्होंने संस्था द्वारा धरातलीय रूप में पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन वन, वन्यजीव सुरक्षा एवम् जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम में अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करने वालों में आर.पी पन्त(सेनि) वन क्षेत्राधिकारी, उमानन्द बडोला(सेनि) वन क्षेत्राधिकारी गणेशचन्द्र कुकरेती, सच्चिदानन्द पोखरियाल, प्रकाश चन्द्र हिन्दवान, अशोक उनियाल आदि थे।कार्यक्रम में बलवीरसिंह बिष्ट (सेनि) डिपो अधिकारी, सुनील नेगी, रविन्द्र चौहान एवम् ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव सतीश चन्द्र शर्मा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें