राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा व्यग्ंय है नाटक - सबसे सस्ता गोस्त - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 14 मई 2022

राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा व्यग्ंय है नाटक - सबसे सस्ता गोस्त

  राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा व्यग्ंय है नाटक - सबसे सस्ता गोस्त

कोटद्वार। बेला थिएटर कारवां, दिल्ली ने स्वैच्छिक शिक्षक समूह एंव अजीम प्रेमजी फाण्उडेशन के सौजन्य से एमकेवीएन स्कूल के प्रशाल में नाटक सबसे सस्ता गोस्त का मंचन किया। प्रस्तुत व्यग्ंयात्मक नाटक कें माध्यम से वर्तमान राजनीतिक तथा सामाजिक व्यवस्था पर तीखा कटाक्ष किया गया है। प्रस्तुत व्यंग्यात्मक नाटक में भ्रष्ट राजनेताओं, धर्मगुंरूओं, तथाकथित समाज के ठेकेदारों तथा मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया गया है। नाटक में समाज के कई सफेदपोशों की असलियत रंगमंच के माध्यम से प्रदर्शित करने की शानदार कोशिश की गयी है। दर्शकों द्वारा अभिनन्दित नाटक की विषयवस्तु, डॉयलाग, कालाकारों का प्रस्तुतीकरण तथा निर्देशक का निर्देशन शानदार रहा। नाटक के लेखक असगर वजाहत तथा निर्देशक अमर शाह हैं। इस अवसर पर  अमित गोयल, अनुराग तिवारी, अंजली, देवेन्द्र, श्रुतिका, सौरव, सत्यप्रकाश थपलियाल, प्रकाश चन्द्र कोठारी, सुरेन्द्र लाल आर्य, संगीता उनियाल, विकाश आर्य सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव थपलियाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें