हाऊसफुल रहा खैरी का दिन का पहला शो
कोटद्वार। के प्राइड मॉल के सिनेमा हॉल में आज से प्रदर्शित होने वाली गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन का पहला शो हाऊसफुल रहा। फिल्म के प्रति लोगों में खास कर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रथम शो में प्रदर्शित होने वाली फिल्म में आज सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फिल्म के टिकट पहले से ही बुक होने के कारण कई लोगों को निराश वापस जाना पड़ा। अशोक चौहान द्वारा निर्देशित तथा माहेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन एंव डी. एस. पंवार कृत गढ़वाली फीचर फिल्म ‘खैरी का दिन’ गढ़वाल की पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करती, गढ़वाल की माटी में बनी, गढ़वाली फिल्म गढ़वाल के लोक जीवन को रंगमंच के माध्यम से शानदार ढ़ग से पर्दे पर प्रदर्शित करती है। पारिवारिक फिल्म में राजेश मालगुड़ी, गीता उनियाल तथा पूजा काला मुख्य भूमिका में हैं। प्रथम शो में हाऊसफुल को देखते खुशी से गदगद हुए फिल्म निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि, उनकी टीम फिल्म को लेकर काफी आशावान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें