7 जून से साहित्यांचल करेगा स्वर्ण जंयती कार्यक्रमों का शुभारम्भ
कोटद्वार। 8 मई(रविवार) को साहित्यिक संस्था साहित्यांचल की चिंतन बैठक संस्था अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी की अध्यक्षता मे एमकेवीएन के सभागार मे आयोजित की गयी। चितन बैठक में संस्था के 50 वें वर्ष मे प्रवेश तथा 7 जून 2022 को स्थापना दिवस के आयोजनों के सम्बन्ध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये। ज्ञात हो कि, साहित्यांचल संरक्षक चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ ने संस्था की स्थापना से लेकर आज तक हुए सभी आयोजनों में अपने विचार व्यक्त किये हैं। डा0 नंदकिशोर ढौडियाल व संरक्षक वेदप्रकाश माहेश्वरी शैवाल की गरिमामय उपस्थिति मे सभी सदस्यों द्वारा संस्था के 50 वें वर्ष को भव्यता के साथ मनाये जाने तथा विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। मुख्य वक्ताओं मे चंद्रप्रकाश नैथानी, प्रकाश चंद्र कोठारी, अनुसुया प्रसाद डंगवाल, लल्लन बुडाकोटी व ऋषि कंडवाल द्वारा संस्था की साहित्यिक उपलब्धियों पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस चिंतन गोष्ठी मे बलबीर सिंह रावत, श्रीमती कौशल्या जखमोला, शशिभूषण अमोली, एस०पी0 कुकरेती, प्रवेश नवानी , हरि सिह् भंडारी, ख्यात सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। संचालन मयंक प्रकाश कोठारी द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें