शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट ऑनलाइन माध्यम से निखार रहे हैं ग्रामीण बच्चों का हुनर - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 3 जुलाई 2021

शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट ऑनलाइन माध्यम से निखार रहे हैं ग्रामीण बच्चों का हुनर

 शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट ऑनलाइन माध्यम से निखार रहे हैं ग्रामीण बच्चों का हुनर 

पौड़ी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी द्वारा गणित उत्कर्ष योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए नवाचारी कार्यक्रम की पहल की गई। डायट प्रवक्ता डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया है कि, इस नवाचारी कार्यक्रम में जसवंत सिंह बिष्ट सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौड़ा, विकासखंड थलीसैंण’ के समन्वयन में जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 5 के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल  एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के लिए ऑनलाइन तैयारी कार्यक्रम चलाया गया। जिसके लिए सितंबर 2020 में बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया और उसके बाद ऑनलाइन साक्षात्कार  के माध्यम से जिले के प्रथम मेरिट में 52 बच्चे तैयारी के लिए चुने गए और उन्हें 24 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन माध्यम से नियमित तैयारी शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट के द्वारा करवाई गई।

 पहले चरण में 11 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा दी और उसमें से आयुषी, अन्नपूर्णा, निकिता व प्रिया तथा रूद्र प्रताप का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हो चुका है।एक छात्र थलीसैंण से रूद्र प्रताप ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा भी क्वालिफाई की। साथ ही इस वर्ष की राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में यामीन, पीयूष नेगी,हर्षित राज अमन व आर्यन, इन बच्चों का चयन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार में हो चुका है। ये सभी बच्चे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से  हैं।

वर्तमान में शिक्षक जसवंत सिंह बिष्ट ऑनलाइन माध्यम 19 बच्चों को जवाहर‌ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं। इसमें शिक्षक सुधीर लिगवाल सहित 20 शिक्षक शिक्षिकाओं  ने अपना योगदान दिया। डाइट पौड़ी के प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा ने सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और छात्र हित में इसी प्रकार नवाचारी कार्य करने का आह्वान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें