महापौर ने सफाई कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने विगत तीन दिनों से ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार से उक्त मांगों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नगर निगम की महापौर ने कहा कि वर्तमान में पर्यावण मित्रों से पहचान रखने वाले सफाई कर्मचारी नगर निगम की रीड है। बगैर सफाई कर्मचारियों के नगर निगम को स्वच्छ रखना कठिन है, महापौर ने कहा कि समस्त पार्षदों के सहयोग से विगत बोर्ड बैठक में भी सफाई कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों के मुद्दे को लेकर चुप बैठी है, महापौर ने कहा कि वर्तमान में सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार वार्डो सहित विभिन्न विभागों में स्वच्छता कार्यक्रमों को जारी रखा गया। कहा कि वर्तमान में सफाई कर्मचारियों को नाममात्र का मानदेय दिया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, महापौर ने प्रदेश सरकार से तत्काल सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को मानते हुए शासनादेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर शासन को पत्र भी भेजा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें