रूद्राक्ष का पौधा रोपकर मनाया हरेला - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

रूद्राक्ष का पौधा रोपकर मनाया हरेला

  रूद्राक्ष का पौधा रोपकर मनाया हरेला

 कोटद्वार। हरेला पर्व के अवसर पर गढ़वाल सभा ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कोटद्वार में रूद्राक्ष का पौधा रोपकर हरेला पर्व मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल सभा के महासचिव शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी ने कहा कि, गढ़वाल सभा अपने सामाजिक उत्तरदायित्यों के प्रति सजग है। गढ़वाल सभा ने कोरोना काल में भी निर्धन परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्यों का निर्वहन किया है। पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें धरती में अधिक से अधिक पौध रोपण के साथ ही संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड की संस्कृति प्रकृतिसम्मत है। यदि हमें जलवायु परिवर्तन जैसे आसन्न खतरों से धरती को बचाना है तो हमें प्रकृतिसम्मत उत्तराखण्ड की संस्कृति से आत्मसात् करने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर गढ़वाल सभा के वरिष्ठ उपाध्य्क्ष गोविन्द डडंरियाल. सुदीप बौंठियाल. प्रधानाचार्य श्रीमती उमा श्रीवास्तव. पार्षद गायत्री भट्ट, मन्जू जखमोला. रानी नेगी. पिंकी खन्तवाल. बबीता ध्यानी. सचिव दीपक गौड़. बलूनी क्लासेज की निदेशिका अभिलाषा भारद्वाज. रमजान अली. गढ़वाल सभा के संरक्षक योगम्बर सिंह रावत. कोषाध्यक्ष विकास देवरानी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें