उत्तराखण्ड में बढती बेराजगारी की दर,युवा जगा रहे हैं उम्मीद - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 9 जून 2021

उत्तराखण्ड में बढती बेराजगारी की दर,युवा जगा रहे हैं उम्मीद

उत्तराखण्ड में बढती बेराजगारी की दर,युवा जगा रहे हैं उम्मीद

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी का कारण हुए लॉकडाउन का असर  अब कई राज्‍यों के रोजगार पर पड़ रहा है। देश के साथ ही कई राज्‍यों में बेरोजगारी दर लगातार निरन्तर बढ़ती जा रही है। हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी ने आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार मई के महीने में भारत की बेरोजगारी दर 11.6 फीसदी है। सीएमआईई के आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण भारत के बजाय शहरी क्षेत्रों में अधिक तेजी से बेरोजगारी बढ़ी है। मई में जहां शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 13.9 फीसदी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह 10.6 फीसदी है। जहां तक राज्‍यों की बात है तो एक समय में औद्योगिक हब कहा जाने वाला हरियाणा आज बेरोजगारी में नंबर एक पर आ गया है। वहीं यदि उत्तराखण्ड की बात की जाय तो यहां पर पांच सालों में बेरोगारी की दर छह गुना से अधिक हो चुकी है। कोरोना महामारी में इसमें सबसे अधिक वृद्धि हुई है। सेन्टर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) के अनुसार 2016-17 में बेरोजगारी की दर 1.61 फीसद, 2017-18 में 1.02 फीसद, 2018.19 में 2.79 फीसद, 2019-20 में 5.32 फीसद तथा मार्च 2020 से अब तक 10.99 फीसद हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें