फिर बढ़ी गुलदार की दहशत
कोटद्वार। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा बमराड़ी में गुलदार ने एक ग्रामीण को मार डाला। घटना से आसपास के गांवों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण सुबह शोच के लिए घर से जंगल की तरफ निकला था। इस दौरान गुलदार ने उन्हें शिकार बना डाला। ज्ञात हो बीते 10 जून को भी चौबट्टाखाल के अर्न्तगत ग्राम डबरा में भी गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना दिया था।
बताया जा रहा है कि बमराड़ी ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम ग्राम भैंसोड़ा सावली निवासी 38 वर्षीय युवक दिनेश चंद्र पुत्र रामलाल गांव के निकट जंगल में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शौच को गए थे। इसी दौरान उन पर गुलदार ने हमला किया। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश की। जंगल में उनका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ।
बमराड़ी के ग्राम प्रधान सुरेंद्र ढौंडियाल के मुताबिक वन विभाग को सुबह ही सूचना दे दी गई। इस हमले से आसपास के गांवों के लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग के मौके पर पिंजरा लगाने के साथ ही मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि बीरोंखाल डॉ. पातीराम ढौंडियाल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बाघ को नरभक्षी घोषित करने और पिंजरा लगाकर पकड़ने के लिए जिलाधिकारी एवं डीएफओ पौड़ी को फोन कर निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें