वेबिनार आयोजित कर साहित्याँचल ने मनाया 49वाँ स्थापना दिवस - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 8 जून 2021

वेबिनार आयोजित कर साहित्याँचल ने मनाया 49वाँ स्थापना दिवस

 वेबिनार आयोजित कर साहित्याँचल ने मनाया 49वाँ स्थापना दिवस

कोटद्वार। कण्वनगरी कोटद्वार की प्रथम साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था साहित्याँचल ने वेबिनार आयोजित कर 49वां स्थापना मनाया। संस्थाध्यक्ष जनार्दन बुड़ाकोटी की अध्यक्षता में आयोजित इस वेबिनार में उपाध्यक्षा मोहिनी नौटियाल, संचालक मयंक प्रकाश कोठारी भारतीय, बलवीर सिंह रावत, श्रीमती कौशल्या जखमोला, प्रकाश कोठारी, बिनोद कुकरेती, श्रीमती सरोजनी कुकरेती, श्रीमती संगीता उनियाल, अमित नैथानी, वरदान बुड़ाकोटी आदि ने वर्चुवल माध्यम से अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर कोविड-19 के कारण दिवंगत हुई आत्माओं की शान्ति के लिए भी प्रार्थना की  गयी।  संस्था के चारों संरक्षक डॉ. रामप्रसाद ध्यानी सव्यसाची, डॉ. वेदप्रकाश माहेश्वरी शैवाल, चक्रधर शर्मा कमलेश तथा डॉ. नन्द किशोर ढौंडियाल अरुण की भौतिक उपस्थिति मानकर साहित्याँचल के 49 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिनोद चन्द्र कुकरेती द्वारा रचित पुस्तक वैश्विक महामारी कोविड-19 तथा मानवीय संवेदनाएँ का विमोचन भी किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें