क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड, मुख्यमंत्री से मिला
कोटद्वार। क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला, तथा उन्हें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने की शुभकामनाऐं दी, ब्लॉक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष व द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रदेश के प्रमुखों की ओर से एक मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया। उत्तराखण्ड के क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की लम्बे समय से विभिन्न मांगों का शासन स्तर से निराकरण नही हो पा रहा था, जिसके निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आशवासन दिया गया कि शीघ्र ही क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड की मांगों पर विचार किया जायेगा। इस मौके प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य शैलेन्द्र सिंह कोहली, बीना राणा, विनीता रावत, बचन पंवार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें