राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया । यह शिविर दिनाँक 18 मार्च से 24 मार्च 2021 तक विद्यालय के प्रांगण में चलेगा। इस शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिंधु कोठारी, कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’उप प्रधानाचार्य विपिन जदली तथा श्रीमती रेखा देवी तथा श्रीमती पुष्पा केष्टवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एन0एस0एस0 की इस वर्ष की थीम ‘‘नशामुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक ने स्वयंसेवियों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के प्रति अवगत कराया। स्वयंसेवियो को नशामुक्ति शपथ ग्रहण करवाई गयी। इस अवसर पर कविता रावत, रमनीक कौर, रेनू नौडियाल, पुष्कर कुमार, मनीष प्रसाद, आलोक नेगी, सपना रावत, नीतिश कुमार, विजय पाल सिंह नेगी, अतुल बडोला, शिवांगी रावत आदि शिक्षक-ंशिक्षिकाऐं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें