सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच का गठन किया - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच का गठन किया

 सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच का गठन किया

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नं0 34 में युवाओं के द्वारा सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच का गठन कर दिया है। सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच का गठन करते हुए सर्वसम्मति से अजय असवाल को मंच का अध्यक्ष, दीपक राणा को उपाध्यक्ष, संदीप सिंह को सचिव, अंकुल कुमार को सह सचिव, शिवम रावत को महामंत्री, मुकेश रावत को मंत्री धर्मेन्द्र सिंह गुसांई को प्रचार मंत्री तथा शुभम को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। जबकि सोनू बछवाण, अंकित आर्य, संगीत रावत, बृजेश सिंह, शौर्य, अर्जुन, सुमित, नीरज कुमार, विकास, शोभित को सदस्य बनाया गया है। सुरेन्द्र सिंह नेगी मालनी युवा विकास मंच के गठन करने के बाद पदाधिकारियों ने पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से भी उनके आवास पर मुलाकात करते हुए मंच के गठन करने के उद्देश्यों की जानकारी दी गयी। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मंच के पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए लोगों की जनसमस्याओं को उजागर करते हुए समाधान करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें