किसान हित में है नये कृषि कानून - डॉ हरक सिंह रावत - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

किसान हित में है नये कृषि कानून - डॉ हरक सिंह रावत

 किसान हित में है नये कृषि कानून - डॉ हरक सिंह रावत


कोटद्वार। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये नये तीनों कृषि कानून किसान हित में है यह बात उत्तराखण्ड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच और कृषि क्षेत्र में वर्त्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही मौजूदा कृषि कानूनों को लाया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के किसानों के अथक प्रयासों से ही भारत में खाद्यान्न सुरक्षा का लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है। हरित क्रान्ति में पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। किसानों के अथक प्रयासों के कारण ही आज हम अधिक अन्न उत्पादन के साथ-साथ किसान को उच्च मूल्य प्राप्ति हेतु पं्रयासरत हैं। किसानों की आय दुंगनी करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कृषि कानूनों का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ फसलों का विविधीकरण तथा नये बाजार भी उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास कृषि क्षेत्र में एक ऐसा इको सिस्टम विकसित करना है जिससे अच्छी गुणवत्ता के उन्नत बीज, प्रमाणिक बीज, खाद तथा आधुनिक तकनीकी का उपयोग हो सके, फसल क्षति कम हो, छोटे तथा लद्यु किसानों को संगठित किया जाए और बाजार में नये विकल्प उपलब्ध हों। किसान की आर्थिकी को बेहतर करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि लागू की गयी है, संस्थागत ऋण व्यवस्था का सरलीकरण एंव विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की कृषि भूमि अब बन्धक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की लोकप्रियता से घबरा कर विपक्ष राजनैतिक लाभ लेने के लिए किसानों में भ्रान्तियां फैला रहा है, जो कि, किसान हित में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें