महापौर ने किया ध्वजारोहण - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 17 अगस्त 2020

महापौर ने किया ध्वजारोहण

महापौर ने किया ध्वजारोहण

 कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने नगर निगम के कार्यालय परिसर तथा ऐतिहासिक मालवीय उद्यान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया। उन्होंने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के वीर सपूतों को नमन किया, उन्होंने कहा कि इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान के बाद ही अंग्रेजों की गुलामी से जकड़े भारत को आजादी मिल पायी है, जिससे वर्तमान में पूरा भारत आजादी की सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप नहीं दिया जा सका है। कोरोना संक्रमण में अपनी जान जोखिम में डालते हुए कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मियों सहित कोरोना संक्रमण में अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों का महापौर ने आभार व्यक्त किया। 

 इस मौके पर नगर निगम के पार्षद एवं  नगर निगम के आयुक्त पीएल शाह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें