सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्ड़री स्कूल ,कण्वघाटी में कक्षा दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीबीएसई की कक्षा 10वीं परीक्षा में 97.4ः अंकों के साथ आयुष भारद्वाज ने प्रथम, मयंक रावत ने 95ः के साथ द्वितीय व 95ः अंक प्राप्त कर आकांक्षा दूद्धपुरी ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 94ः अंक प्राप्त कर कीर्ति  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । खुशी द्विवेदी 93ः, गुनजन केष्टवाल 93ः, खुशी राना 92ः, प्राप्त किए तथा सीबीएसई की कक्षा 12वीं परीक्षा में 93.4ः अंकों के साथ  निखिल रावत ने प्रथम , अभिजीत सिंह रावत ने 93.2ः के साथ द्वितीय व 91.4ः अंक प्राप्त कर खुशी ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया।सिमरन चौधरी ने 91ः, प्रियंका 91ः, आशुतोष धस्माना 90ः प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।इस अवसर पर टॉपर्स के अभिभावकों का सम्मान किया गया ।
इसके साथ ही विद्यालय प्रबन्धन द्वारा बोर्ड कक्षाओं को शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों का भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जिसमें प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कंडवाल, उप-प्रधानाचार्य श्री विपिन जदली, विपिन रावत, पुष्कर कुमार, नितीश कुमार, विजयपाल सिंह, कविता रावत, सपना रावत, रेनु नौटियाल, आलोक नेगी, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें