पौधा रोपकर मनाया हरेला - TOURIST SANDESH

Breaking

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

पौधा रोपकर मनाया हरेला

पौधा रोपकर मनाया हरेला

कोटद्वार। हरेला पर्व पर नगर निगम की महापौर सहित नगर निगम के पार्षदगणों ने मालवीय उद्यान में विभिन्न प्रजाति के छायादार पौधों का रोपण  करते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। मालवीय उद्यान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में बड़ी मात्रा में जंगलों से पेड़ों के अवैध कटान होने से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो गया है, जिससे पर्यावरण को खतरा पैदा हो गया है, ऐसी स्थिति में समाज के लोगों को पर्यावरण के सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण किये जाने की आवश्यकता है, उन्होंने लोगों से अपने बाग, बगीचे, खाली जगह में वृक्षारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर पार्षद अनिल रावत, कुलदीप रावत, अनिल नेगी, सोनिया नेगी, पिंकी रावत, अनीता मल्होत्रा, कवित्ता मित्तल, बीना नेगी सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें