खनन की समय अवधि बढाये जाने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 29 जुलाई 2020

खनन की समय अवधि बढाये जाने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

खनन की समय अवधि बढाये जाने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कोटद्वार की नदियों में चेनेलाइजेशन के नाम पर मानकों के विपरीत हो रहे खनन को लेकर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भी नाराजगी व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि चेनेलाइजेशन को मानकों के अनुरूप न कराये जाने से वर्तमान में बरसात में नदियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर दिया है, नदियों एवं नालों के तटबंधों को भारी भरकम जेसीबी एवं पोकलैंण्ड मशीनों के द्वारा खोद दिये जाने से अब पानी आबादी क्षेत्र में आने की संभावना बढ गयी है, जिससे आने वाली भारी बरसात में नुकसान का अंदेशा है, विगत बरसात में भी शीतलपुर, ग्वालगढ स्रोत सहित विभिन्न जगहों पर तबाही का मंजर शासन प्रशासन ने देखा है। उन्होंने चेनेलाइजेशन की समय अवधि बढाने का भी घोर विरोध करते हुए प्रदेश सरकार से समयावधि न बढाये जाने की बात कही है। 




कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने नदियों में चैनलाजेशन के नाम पर हो रहे खनन की समय अवधि बढाये जाने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मालवीय उद्यान में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मालवीय उद्यान में आयोजित धरना प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस कार्यर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के द्वारा कोटद्वार में बहने वाली नदियों में चेनेलाईजेशन के नाम पर अवैध खनन करवाया जा रहा है, मानकों के विपरीत हो रहे खनने से नदी तटों पर रहने वाले गांवों एवं किसानों को खतरा बना हुआ है, कहा कि आम तौर पर नदियों में चैनेलाइजेशन का काम तीस जून तक ही होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने के लिए खनन को पंद्रह दिन के लिए बढाते हुए 31 जुलाई तक कर दिया गया है, लेकिन अब फिर से एक बार उक्त खनन की समयावधि को एक अगस्त से एक माह के लिए बढाया जाने की बात की जा रही है, जो कि सरासर औचित्यहीन है, कहा कि बरसात के माह में खनन ले जा रहे भारी वाहनों से सड़के बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गयी है, सड़कों के किनारे बनी नालियां भी टूट रही है, तथा पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कहा कि अवैध खनन कारियों के द्वारा खनन के वर्चस्व को लेकर आये दिन झगड़ा फसाद, मारपीट होने से कानून व्यवस्था भी खराब हो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की राज्यपाल से नदियों में खनन की समयावधि को न बढाये जाने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर महिला अध्यक्ष शंकुतला चौहान, कृष्णा बहुगुणा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, पार्षद सूरज प्रसाद कांति, देवेन्द्र सिंह, नीरज बहुगुणा, सूर्यमणि,  सुनील थापा, पवन रावत,  महावीर सिंह, अर्जुन सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह, हेमचंद्र पंवार, गब्बर सिंह, प्रदीप नेगी, जितेन्द्र भाटिया, बलवीर सिंह रावत, राकेश शर्मा, दिव्यांश रावत, लोक पाल पटवाल सहित बड़ी मात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें