सुरेन्द्र सिंह नेगी की अगुवायी में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन
कोटद्वार। जिला कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, रिक्त पदो पर नियुक्तियां एवं पदोन्नति न होने सहित विधानसभा कोटद्वार में सुखरौ नदी पर बाढ सुरक्षा दीवार न बनाये जाने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। देवीमंदिर स्थित तिराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में हजारों की संख्या में रिक्तियां होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने एक बार भी रिक्त पदो ंके लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की है, जिससे लाखों की संख्या में बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई बार विज्ञप्ति जारी करते हुए बेरोगारों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का भरसक प्रयास किया गया, पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विभाग में श्रेणी 3 (ग) के पद लभभग रिक्त हो गये हैं, इसी प्रकार से राज्य सरकार ने साढे तीन साल के कार्यकाल में शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में अधीनस्त राजपत्रित श्रेणी-2 के पदों पर भी पदोन्नति लगभग बंद पड़ी हुई है, जिससे विभागीय कार्यालय मुखिया विहीन हो गये हैं, जिससे विभागों में काम काज न होने से जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा कोटद्वार की बात करते हुए कहा कि विगत साढे तीन सालों में कोटद्वार की लगातार उपेक्षा हो रही है, कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से सुखरौ नदी पर बाढ सुरक्षा कार्यो के लिए लगभग 33 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर शासनादेश निर्गत करवाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने उक्त धनराशि को अवमुक्त न कर क्षेत्र के विकास को रोक दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से जनहित में कोटद्वार विधानसभा के समग्र विकास के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र ही निर्माण कार्य करवाये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन करते हुए जनता को प्रदेश सरकार की कथनी एवं करनी को उजागर करती रहेगी। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री सुनीता बिष्ट, संजय मित्तल, अमित राज सिंह, विजय रावत, हिमांशु बहुखंडी, पार्षद गीता नेगी, विजय नारायण सिंह, अर्जुन सिंह बिष्ट, मीना बछवाण, अनिल रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनूप सिंह नेगी, विजय मेहरा, सुधांशु नेगी, नीरज बहुगुणा, विनीता भारती, रमेश खंतवाल, बलवीर सिंह रावत, राजेन्द्र गुंसाई, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, पुष्कर सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें