गढ़वाल आयुक्त ने किया बासा होमस्टे का निरीक्षण
आयुक्त, गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन ने जनपद के पर्यटन स्थल खिर्सू भ्रमण कर बासा होमस्टे का निरीक्षण किया। उन्होने खिर्सू में बासा होमस्टे की शिल्प कार्यो की प्रशंसा करते हुए, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल कीे सराहनीय पहल बताया। कहा कि श्री गर्ब्याल ने केएमवीन में तैनाती के दौरान कुमाऊ क्षेत्र में पर्यटन को लेकर बेहतर कार्य किया है। बासा होमस्टे संचालक समूह की महिलाऐं ने आयुक्त गढवाल का लोक संस्कृति से स्वागत किया।गढ़वाल आयुक्त रमन ने बासा होमस्टे, पर्यटक सूचना केन्द्र, किचन तथा उन्नति विपणन केन्द्र एवं नैनो पैकैजिंग यूनिट आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आप -पास के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करते हुए उनकी जानकारी वेवसाईड में भी अपलोड करें। ताकि आने वाले पर्यटक यहां अधिक दिनों विश्राम कर सकें। वहीं एपीडी को निर्देशित किया कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को क्रियात्मक कार्यो से भी जोडंे तथा उनकी इच्छा के अनुरूप स्थानीय खाद्य सामाग्री बनाने हेतु उपस्थित समूह की महिलाओं की निगरानी में सीखायें। उन्होंने निमार्ण होने वाली ब्लाक की भवन को
गुणवत्ता एवं सुविधानुकूल बनाने को कहा। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी से तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने विपणन केन्द्र एवं नैनो पैकैजिंग यूनिट मौजूद सामाग्री का अवलोकन करते हुए उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली। जबकि पर्यटक सूचना केन्द्र, सूचना डाटा उपकरण के बारे में महिलाओं से जानकारी ली।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पौडी अंशुल सिह, श्रीनगर दीपेन्द्र सिह नेगी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं बासा होम स्टे संचालक समूह की महिलाऐं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें