बाल महोत्सव का आयोजन - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

बाल महोत्सव का आयोजन

बाल महोत्सव का आयोजन

कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित बाल महोत्सव के मौके पर, प्राथमिक तथा जूनियर वर्ग के बच्चों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु संकुल सिताबपुर में मैथ्स विज़ार्ड,स्पेलिंग जीनियस,गणित-विज्ञान क्विज,बाल संसद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं के दोनों वर्गों में संकुल के विभिन्न विद्यालयों से आये लगभग 95 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी कोटद्वार की कक्षा 5 की छात्रा कु. दिव्यांशी ने गणित विज़ार्ड में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम, तथा गौरव नेगी कक्षा-5 ने स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान  प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन दोनों विद्यार्थियों को आज राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ में प्रार्थना सभा के दौरान पुरुस्कृत किया गया। अब ये दोनों विद्यार्थी आगामी 17 दिसम्बर 2019 को  विकासखंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपने विद्यालय तथा संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर शिक्षिका गोदाम्बरी बिष्ट, शबनम खातून, उमा रावत, गरिमा रावत,कु. पारुल, राकेश लखेड़ा, तथा राजीव थपलियाल मौजूद थे। सभी गुरुजनों ने अपने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें