धूमधाम से मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती - TOURIST SANDESH

Breaking

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

धूमधाम से मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती

धूमधाम से मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती


कोटद्वार। श्री गु.रा.रा.ई.का. दिउला पौखाल पौड़ी गढ़वाल में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया साथ ही विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। प्रधानाचार्य श्री बिष्ट ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता में अवस्मिणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के त्याग एवं समर्पण से आत्मसात् करने की आवश्यकता है इस अवसर पर 5 किमी. रन फॉर यूनिटी, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम का संचालन शशि भूषण अमोली ने किया। तथा प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें