भारत नामधेय भरत महोत्सव की रही धूम - TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 13 नवंबर 2019

भारत नामधेय भरत महोत्सव की रही धूम

भारत नामधेय भरत महोत्सव की रही धूम

भरत भूमि गौरव सम्मान-2019  केरल निवासी गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड धारी डॉ0 विजीश मनी को

कोटद्वार। चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्म एंव क्रीडास्थली तथा महर्षि कण्व की तपस्थली को राष्ट्रीय पटल पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से कण्वनगरी में तीन दिवसीय पंचम भारत नामधेय भरत महोत्सव की धूम रही। इस अवसर पर  छात्र-ंछात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कण्वाश्रम के महत्व को उजागर करने के लिए पिछले पांच वर्षो से संस्था निरन्तर प्रयासरत है।
‘डू समथिंग सोसाइटी’ द्वारा समाज के सम्मानित बुद्धिजीवियों एवं विभूतियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। भारत नामधेय चक्रवर्ती भरत सम्मान 2019-ं अनिल कुमार जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एंव राम प्रकाश शर्मा, समाज सेवा-ंसांस्कृतिक एंव गौ ग्रास के क्षेत्र में एंव गीता मंदिर के संचालक वीर चन्द्र सिंह गढ़़वाली विशिष्ट सैन्य सम्मान 2019 - ए.एस बिष्ट, रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट, बी.एस.एफ, डीअईजी हैडक्वाटर बीकानेर। वीर बाला तीलू रौतेला सम्मान-2019- राखी रावत, पुत्री दलवीर सिंह रावत, ग्राम देव कुण्डई तल्ली, बीरौंखाल, पौड़ी गढ़़वाल।
सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत विशिष्ट राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार-ं2019 राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मंजू कपरवाण, छात्रा कु0 तनुजा नेगी एंव कु0 अंजली को भरत भूमि गौरव सम्मान-2019  केरल निवासी डॉ0 विजीश मनी को प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर  ‘‘डू समथिंग सोसाइटी‘‘ द्वारा संकल्प लिया गया कि प्रत्येक वर्ष शकुन्तला विवाह उत्सव के तहत किसी निर्धन कन्या का विवाह सोसाइटी द्वारा कराया जाएगा।
इस अवसर पर ‘डू समथिंग सोसाइटी’ के संरक्षक  प्रकाश चन्द्र कोठारी , अध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, सचिव विपिन जदली, जनार्दन बुड़ाकोटी, शशि भूषण अमोली, दीपक कुकरेती, रंजना रावत, मानेश्वरी बिष्ट, शशि नैनवाल, गायत्री भट्ट, विकास देवरानी, सोहन लाल भारद्वाज, देवेन्द्र बिष्ट, शूरवीर खेतवाल, पार्षद गीता नेगी, वीना नेगी, आशा चौहान, राकेश बिष्ट, अमित नेगी, विपिन डोबरियाल, सोनिया नेगी, प्रदीप कामबोज, श्रीमती शोभा रावत, मीपू खान, अजय पन्त, अनिल बलूनी, सौरभ रावत, भरत महोत्सव आयोजन समिति-ं2019 के समस्त सदस्य गण, डू समथिंग के सदस्य एवं क्षेत्रीय जनसमूह भारी संख्या में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें