दो अक्टूबर से होगा सत्याग्रह - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 23 सितंबर 2019

दो अक्टूबर से होगा सत्याग्रह

दो अक्टूबर से होगा सत्याग्रह 

- सुरेन्द्र सिंह नेगी
्कोटद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधानसभा कोटद्वार भाबर में ध्वस्त होती जा रही कानून व्यवस्था, क्षेत्र में अवैध शराब एवं स्मैक के फलते फूलते कारोबार पर लगाम न कसे जाने के लिए प्रदेश सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया, कहा कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों एवं शराब एवं स्मैक की अवैध सप्लाई से कोटद्वार भाबर का जनमानस त्रस्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है। पूर्व काबीना मं़त्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोटद्वार भाबर की तमाम मूलभूत समस्याओं सहित कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाले जाने को लेकर आगामी दो अक्टूबर से सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से सरकार को चेताने के लिए आंदोलन की घोषणा भी कर दी गयी है।
एंबियंस होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधानसभा कोटद्वार भाबर में हो रही चोरियों की घटनाओं पर गहरी िंचता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर अंनदेखी का आरोप लगाया, कहा कि भाजपा के विगत ढाई साल के कार्यकाल में कोटद्वार भाबर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ रही है, जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है, उन्होने कहा कि बेखौफ चोरो को पुलिस का कतई भी डर नहीं है, विगत छह माह के अंदर पहले पोस्टऑफिस के एटीएम के ताले तोड दिये गये, उसके बाद इश्योंरेंस कम्पनी के ताले तोडते हुए पूरा कैश बॉक्स ही उडा दिया गया है, विगत रविवार को कोतवाली के महज कुछ दूरी पर जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोर सुरक्षा गार्डो की दो बंदूक चोरी कर ले गये, दो दिन पहले ही महाविद्यालय में चोरो ने विभागों के ताले तोडते हुए सीसीटीवी कैमरों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे चोरो के हौसंले बुलंद हो रखे है। पूर्व काबीना मंत्री ने कोटद्वार भाबर में बडी मात्रा में अवैध शराब एवं स्मैक सप्लाई किये जाने को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में तमाम घटनाओं के होने के बाद भी प्रदेश सरकार कुंभकरणीय नींद में सो रखी है, कहा कि भाजपा सरकार के राज में कोटद्वार की शांत वादियों में जहर घुलता जा रहा है, कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस कार्यकाल में मंत्री रहते हुए स्यंव उनके द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता की जाती रही है, जिससे कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्थ रहती थी। लेकिन वर्तमान में सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कोटद्वार भाबर को घोर उपेक्षा की जा रही है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कोटद्वार भाबर की समस्याओं, लचर कानून व्यवस्था, अवैध शराब, स्मैक सहित पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार मे स्वीकृत विकास योजनाओं को लेकर दो अक्टूबर से गांधी जयंती के अवसर पर पूरे कोटद्वार भाबर में सत्याग्रह आंदोलन चताने की भी घोषणा की है, कहा कि सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से लोगों को सच्चाई से अवगत करवाया जायेगा तथा प्रदेश सरकार से पूर्व स्वीकृत योजनाओं को शुरू करवाये जाने की मांग की जायेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा.  चंद्रमोहन खर्कवाल, नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर अध्यक्ष शकुंतला चौहान, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व राज्य मंत्री जगमोहन सिंह नेगी, श्रीमती सुनीता बिष्ट, विजय नारायण सिंह, पार्षद श्रीमती गीता नेगी, श्रीमती रूपन नेगी, श्रीमती कृष्णा बहुगुणा, हेमचंद्र पंवार, वीडी नवानी मौजूद थे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें