मंडल मुख्यालय में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम
पौड़ी। गढ़वाल मण्डल मुख्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया। 73वां स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सचिव पर्यटन/सूचना, उत्तराखण्ड सरकार एवं गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने अपने आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर प्रदेश व देश वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। उन्होने ध्वजारोहण के उपरान्त परिसर में देवदार के वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया।आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सचिव पर्यटन/सूचना एवं गढ़वाल आयुक्त ने सभी को 73वां स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आने वाली बहुत सारी चुनौतियों के मध्य हम सभी को मिलजुल कर पूर्ण निष्ठाभाव से कार्य करने हैं। आपदा की चुनौती का सामना करते हुए, ईमानदारी के साथ कार्य करें। जिससे आपदा के जख्म शीघ्र भर जांए। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पौड़ी के लिए बहुत सारे कार्य किये जाने शेष हैं। साथ ही उद्यानिकि एवं कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जाने हैं। उन्होने सभी को इस स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला के अवसर पर संकल्पवद्ध होकर कार्य करने को कहा। यदि हम आपसी विश्वास व आत्म संतुष्टी के साथ कार्य करते हैं तो आने वाले समय में हम एक बेहतर मिशाल स्थापित कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नेत्र सिह रावत, प्रशासनिक अधिकारी प्रथम राकेश रावत, प्रशासनिक अधिकारी धर्म सिह रावत, एसआई गोवर्धन प्रसाद नैनवाल, शिविर सहायक आयुक्त कार्यालय राजेश कुमार सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें