पर्यटन की दृष्टि से खास है उल्खागढ़ी
-दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव
पौड़ी। सचिव पर्यटन, सूचना, उत्तराखण्ड सरकार/गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जावलकर ने आज जनपद पौड़ी जिला मुख्यालय के पर्यटक स्थल खिर्सू के उल्खागढ़ी देवी मंदिर समेत वनस्पतिक उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को मंदिर के मार्ग को विकसित करने तथा उद्यान के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। बतौर पर्यटन सचिव उन्होंने इस मंदिर को पर्यटन के लिहाज से काफी अहम बताया। कहा कि मंदिर का सही रखरखाव करने व इसके ट्रैक को विकसित कर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर का ट्रैक काफी रोमांचकारी है। सही रूप से इसको विकसित किया जाए तो पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को बेहतर स्वरोजगार प्राप्त हो सकता है। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को जगह-जगह पर साइकिलिंग बैंच तथा जगह-जगह पर व्यू प्वांइटों के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
सचिव श्री जावलकर ने बॉटनिकल सर्वें आफ इंडिया के नागदेव स्थित वनस्पतिक उद्यान का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उद्यान की मूल गतिविधियां पूरी तरह से बंद पाये जान पर, उन्होंने वन विभाग को उद्यान में मौजूद सभी प्रजाति के पेड़-पौधों व पक्षियों की प्रजातियां का डाटा तैयार करने के भी निर्देश दिये। ताकि आने वाल समय में वनस्पतिक उद्यान को विकसित करने में काम आ सकें।
इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएफओे संतराम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें