स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षकों ने किया विद्यालय भ्रमण - TOURIST SANDESH

रविवार, 21 जुलाई 2019

स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षकों ने किया विद्यालय भ्रमण

स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षकों ने किया विद्यालय भ्रमण

 

कोटद्वार। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षकों के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी (कोटद्वार) का शैक्षिक भ्रमण किया गया । जिसमे 25 शिक्षकों ने स्वैक्षिक रूप से प्रतिभाग किया, भ्रमण का उदेश्य विद्यालय में हो रहे नवोन्मेषी शैक्षिक प्रयासों को समझना और साझी समझ का विकास करना था । स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षकों ने भी लालपानी विद्यालय में हो रहे स्वतःस्फूर्त प्रयासों और शिक्षकों के मार्गदर्शन में तथा बच्चों की मदद से बेहतरीन टी एल एॅम.,स्कूल की स्वच्छता , विद्यालय सौन्दर्यकरण , कबाड़ से जुगाड़,गणित/विज्ञान प्रयोगशाला और भी बहुत कुछ नया करनें का जो भी प्रयास किया जा रहा है उसकी मुक्त कंठ से तारीफ़ की और सीखी हुई विषयवस्तु को अपने-अपने विद्यालय के ले जाकर बच्चों के साथ करने का भी वादा किया।
फाउंडेशन के समन्वयक संजय नौटियाल ने बताया कि बहुत से शिक्षक साथी अपने अध्यापन कर्म में नित नए नवोन्मेषी उपक्रम करतें ही रहतें है। जिसका उदेश्य न केवल सीखनें, सिखानें की प्रक्रियायें बेहतर और आनंदित हो वरन परस्पर सीखनें के अवसर भी प्राप्त होता है और सीखनें-सिखानें के इसी विचार को लेकर ही इस शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया ताकि विद्यालय में होनें वाले इन प्रयासों और शिक्षकों के अनुभवों का लाभ अन्य साथी भी लें सकें जो कि निश्चित रूप से अन्य शिक्षक साथियों के भीतर भी एक सकारात्मक ऊर्जा का संचरण करता हैं । इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की तरफ से उपस्थित श्रीमती ममता भंडारी और स्वैक्षिक शिक्षक समूह के शिक्षक विपिन बडोला,लक्ष्मी नैथानी, पंकज शुक्ला, अल्का बिष्ट ,संगीता उनियाल,विजय लक्ष्मी रावत, मुदित शाह ,मोहन सिंह गुसाईं, शशि राणा ,रश्मि उनियाल, उपासना नेगी ,कुव ममता भंडारी,दिनेश बिष्ट,सुन्दर लाल जोशी ,पुष्पा वर्मा ,संगीता बिष्ट ,आशा बुडाकोटी ,मनोज शाह,सुनील सिंह पंवार ,राजेंद्र उनियाल ,कुसुम कोटनाला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन,राजीव थपलियाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें