कारगिल दिवस पर विजेताओं का एमकेवीएन में किया गया जोरदार स्वागत
कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में गढ़़वाल राइफल्स की ओर से रविवार को रन फॉर फन का आयोजन किया गया। दौड़ में एमकेवीएन कण्वघाटी के लोअर केजी में अध्यनरत् पाँच साल का धावक रूद्रांश नेगी विशेष आकर्षण का केंन्द्र रहा, उन्होंने 3 किमी दौड़ पूरी कर सभी को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में सविता, प्रभु मेहता, प्रेरणा, प्रगति नेगी, डब्बल सिंह चौहान, शिवचरण अपने-ंअपने वर्गों में अव्वल रहे। जसवंत सिंह परेड़ ग्राउंड में दौड़ का शुभारंभ डिप्टी कमांडेट जीआरआरसी कर्नल एलएस महादेवन ने फ्लैग दिखा कर किया। बारिश के बावजूद धावकों में दौड़ को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। दौड़ में भाग लेने के लिए कोटद्वार, दुगड्डा, जयहरीखाल, गुमखाल सहित निकटवर्ती क्षेत्रों से धावक यहां पहुँचे थे। सर्वाधिक आयु के धावक 53 वर्षीय शिवचरण सिंह बिष्ट थे। जो कि अपने वर्ग में दौड़ पूरी करने वाले एकमात्र धावका थे। रन फार फन में धावकों की हौसला अफजाई करने के लिए सैन्य अधिकारी अपनी धर्मपत्नियों सहित दौड़ में शामिल हुए। इस अवसर पर एमकेवीएन के एलकेजी में पढ़़ने वाले पांच साल के छात्र रूद्रांश नेगी, सात साल के कक्षा दो के राघव नेगी व सात साल की कक्षा तीन की छात्रा मानवी नेगी ने अपने से वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभाग करते हुए क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर सभी को हैरत में डाल दिया। एमकेवीएन स्कूल से इस मैराथन दौड़ में 8 से 15 वर्ष आयुवर्ग में सौरभ चौहान, आदित्य राणा, आदित्य नेगी, अंकित राणा, मनीष जोशी, कशिश गुसांई व सीमरन गौड़ तथा 16 से 50 वर्ष की आयु वर्ग में दीपशिखा जोशी, अंकित रावत, वैभव तिवारी व आयुष बिष्ट ने प्रतिभाग किया। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 6 किमी दौड़ में शिवचरण सिंह बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दौड़ मे सबसे कम आयु पांच साल के रूद्रांश नेगी, सात साल के राघव नेगी, मानवी नेगी, वैभवी डबराल, आर्तिरिका सिंह ने दौड़ पूरी कर वाहवाही लूटी। इन्हें सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। दौड़ में 800 लोंगो ने शिरकत की। सभी धावकों का विद्यालय पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सभी को विद्यालय की शिक्षा निदेशिका द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, उप-ंप्रधानाचार्यश्र विपिन जदली, विंग कोर्डिनेटर श्रीमती पुष्पा केष्टवाल व क्रीड़ा शिक्षक विपिन रावत मौजूद थे।
Oh, I have realy no imformation about this event and venue...
जवाब देंहटाएं