शिक्षकों को सम्मानित किया
कार्यक्रम के प्रथम दिन मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 नरेन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखते हुए शिक्षकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की और साथ ही सुभाषी फाउण्डेशन के फाउण्डर अमित गुप्ता ने बताया की बच्चों के सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षिक विकास मे विद्यालय के साथ साथ समाज की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है और उसका दायित्व है की वह बच्चों को सकारात्मक वातावरण प्रदान करें ।
कार्यक्रम के संयोजक संजय वत्स, सह संयोजक ललित गुप्ता,अभ्युदय वात्स्ल्यम समिति की अध्यक्षा डॉ0 गार्गी मिश्रा ने सभी आमन्त्रित तथा चयनित शिक्षकों का स्वागत तथा अभिनंदन किया। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय नई दिल्ली के निदेशक प्रो0अवनीश कुमार ने भाषाई कौशलों के विकास के बारे में जानकारी दी। पुरस्कार वितरण सत्र के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सम्मान पाने वाले नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ ही बधाई देते हुए उत्साह के साथ अपने शैक्षिक कर्म में जुटने हेतु प्रेरित किया। उत्तराखंड राज्य शैक्षिक तथा अनुसंधान परिषद की उपनिदेशक डॉ0पुष्पा रानी वर्मा ने शिक्षकों के नवाचारों की प्रशंसा की।
देहरादून के ए.डी.एम. डॉ0 ललित नारायण मिश्रा ने नवाचारी शिक्षकों के कार्य को मंच प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रीन हिल स्कूल के मार्गदर्शक डॉ0 बीरेन्द्र रावत ने कहा कि ज्ञान को प्रकृति के साथ जोड़े तो वह ज्ञान स्थाई हो जाता है। उनका कथन था कि स्वतन्त्रता के इतने समय बाद तक भी हम विदेशों की नकल करते हैं। जबकि विदेशी परम्परागत भारतीय शिक्षण पद्धति का उपयोग कर दिनों .दिन आर्थिक रूप से समृद्ध होता जा रहा है ।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से इस सम्मान को प्राप्त करने वाले शिक्षकों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मी नैथानी प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा कल्जीखाल , राजीव थपलियाल ;राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवीए दुगड्डा,सुधीर डोबरियाल ;राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरगांव,कल्जीखाल, मोहन सिंह गुसाईं,राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाघंली जयहरीखाल, दिनेश पाठक;राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल,आशा बुडाकोटी ;राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कोटलमंडा द्वारीखाल, सरिता मैंदोला ;राजकीय उच्च.प्राथमिक विद्यालय ग़ुम द्वारीखाल,रीता सेमवाल;राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकन्ठ,यमकेश्वर,सुभाष आर्य ;राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमोली,कल्जीखाल बबीता ध्यानी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लैंसडाउन थे। इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के कई अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें