योग प्रशिक्षक ने बच्चों को सिखाये योग के गुर
कोटद्वार।प्रयागराज उत्तरप्रदेश के योग प्रशिक्षक प्रशांत शुक्ला ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी के छात्र-छात्राओं को स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए विभिन्न योग क्रियाएँ सिखायी । इस मौके पर बच्चों ने प्रशिक्षक के निर्देशानुसार योग गतिविधियां में भाग लिया तथा योग से सम्बन्धित जानकारियों हासिल की।शिक्षको ने भी शुगर मोटापा और अन्य समस्याओं पर उनसे चर्चा कर प्रतिदिन योग अपनाने व योगाभ्यास करने की बात स्वीकारी । योग प्रशिक्षक प्रशांत पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं परंतु उन्होंने योग को ही अपनाना बेहतर समझा और इस दिशा में निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं । प्रशांत योग क्रियाओं की शानदार कार्यशैली से समूचा विद्यालय परिवार लाभान्वित हुआ इसके लिए विद्यालय परिवार ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवाड़ी, , गोदाम्बरी बिष्ट, उमा रावत, गरिमा रावत, राकेश लखेड़ा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें