हंस फांउडेशन ने भेंट किया वाटर कूलर - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 18 मई 2019

हंस फांउडेशन ने भेंट किया वाटर कूलर

 हंस फांउडेशन ने भेंट किया वाटर कूलर

कोटद्वार। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी कोटद्वार में,हंस फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए वाटर कूलर  भेंट किया गया है।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवाड़ी, गोदाम्बरी बिष्ट, उमा रावत, गरिमा रावत,राखी,नेहा,विमला, सतेश्वरी,सीमा देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजीव थपलियाल ने हंस कल्चरल फाउंडेशन के प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट का नन्हें.मुन्ने बच्चों के बीच आगमन और विद्यालय परिवार का हौंसला बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया और फाउंडेशन द्वारा समय.समय पर किये जा रहे अच्छे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रसंशा की । कल्पना तिवाड़ी ने विद्यालय परिवार की तरफ से श्री बिष्ट  का वाटर कूलर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद अदा किया । अपने संबोधन में पदमेंद्र सिंह बिष्ट  ने निकट भविष्य में भी विद्यालय के बच्चों के लिए संसाधन जुटाने में हर संभव प्रयास करने का आश्वाशन दिया।
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें