कोटद्वार में विकसित होगी फिल्म नगरी - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 9 मार्च 2019

कोटद्वार में विकसित होगी फिल्म नगरी

कण्वनगरी में खुलेगा उत्तराखण्ड का प्रथम फिल्म एण्ड टेलीवीजन संस्थान


शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट में जुलाई से शुरू होंगे छः कोर्स

कोटद्वार।फिल्म जगत में केरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को अब एक्टिंग व फिल्म मेकिंग सीखने के लिए मुंबई, दिल्ली, पुणें जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। नये शिक्षा सत्र जुलाई से कण्वनगरी ंकोटद्वार के शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट में इन विधाओं की तालीम लेने का युवाओं को अवसर मिलेगा। छः विभिन्न कोर्स की संबद्धता के लिए शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट द्वारा सभी दस्तावेज श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि के कुलपति डा. यूएस रावत को सौंपे। शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विवि  से संबद्धता लेगा। संबद्धता सम्बन्धित दस्तावेज संस्था के उपाध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ द्वारा पूर्णं कर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डा. यूएस रावत को सौंपे जा चुके हैं। कुलपति डा. यूएस रावत द्वारा कार्य परिषद की बैठक में शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट,
कण्वनगरी कोटद्वार को संचालित करने हेतु सभी कोर्सेस के लिए अनुमोदन किया जा चुका है। नए सत्र जुलाई से विधिवत इंस्टीटयूट में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। फिल्म उद्योग में युवाओं को रोजगार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस शुरू करना विवि की प्राथमिकता में शामिल है। जिसके लिए एसएफटीआई कण्वनगरी कोटद्वार में युवाओं को कौशल विकास के तहत रोजगारोन्मुख विभिन्न कलाओं का प्रक्षिशण लेने का अवसर प्राप्त होगा। उत्तराखण्ड की पहली गढ़वाली फिल्म जग्वाल से कैरियर की शुरूआत करने वाले कोटद्वार निवासी शिव नारायण सिंह रावत 40 वर्षां से फिल्म जगत में काम कर रहें हैं। उन्होंने एमकेवीएन ग्रुप के साथ मिलकर उत्तराखण्ड में इस प्रकार के प्रथम संस्थान को स्थापित करने का संकल्प लिया। शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट के माध्यम से उत्तराखण्ड़ के युवाओं को फिल्म डयरेक्शन ,प्रोडक्शन, सिनेमैटोग्राफी, साउंड रिकार्डिंग-साउंड डिजायन, एडिटिंग, एक्टिंग, मासकम्यूनिकेशन-जनर्लिज्म जैसी विधाओं की कला सिखाने के लिए कण्वनगरी कोटद्वार में अवसर प्रदान किए जाएंगे। जुलाई माह से इन विषयों में एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। शाकुंतलम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट से जुडे  प्रेम सिंह रावत ने बताया कि एमकेवीएन कैम्पस कण्वघाटी में इंस्टीटयूट बनकर तैयार हो चुका है। इंटर पास छात्र-छात्रांए इसमें प्रवेश ले सकते है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 30-30 सीटें निर्धारित की गयी हैं। प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान, मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी भी इस संस्थान से जुडे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें