विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
डाक बंगला परिसर बूंगीधार में आयोजित जनता दरवार का उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत ने अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रवासियों की समस्या को गम्भीरता से सुना तथा अधिकाशं समस्या को मौके ही निस्तारित किया। जबकि कुछ समस्याओं पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। कहा कि निस्तारित कर फरियादी एवं उन्हे भी रिर्पोट प्रस्तुत करें। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि थलीसैण ब्लाक के गांवों के हर घर को अक्टूबर 2019 तक गैस कनेक्सन से जोडा जायेगा। चाहे वह परिवार बीपीएल या एपीएल क्यों न हो कहा कि सभी को निशुल्क गैस कनेक्सन दी जा रही है। सभी विद्यालयों को फर्नीचर वितरण के साथ ई.लर्निग की कक्षाऐं संचालन हेतु उपकरण भी दिया जा रहा है। जिससें बच्चे गणित, विज्ञान सहित आधुनिक शिक्षा से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने अभिभावक एवं अध्यापकों को कहा कि विद्यालयों को ओर विकसित करने के लिए मेधावी छात्रों की संख्या में बढ़ातरी लायें। कहा कि उनके विधानसभा के प्रत्येक गांव के परिवारों को गरीब मुक्त, गैस कनेक्सन युक्त एवं सत् प्रतिशत साक्षर बनायेगें। गांव के होटल,ढाबों में बेकार बैठे लोगों को बुरी संगत से बचाने एवं ज्ञान व नयी जानकारी से जोडने हेतु गांवों में सार्वजनिक पुस्तकालय बनाये जा रहे हैं। यह देश की पहली विधानसभा होगी। इसके लिए सरकार की योजनाओं तेजी के साथ धरातल पर उतार रहे हैं। एक करोड की लागत से वीर चन्द्र सिह गढ़वाली की स्मारक निर्माणधीन है। उनके गांव में 20 लाख की लागत से पंचायत घर बनायेगें। गढ़वाली का बहुत बडा योगदान रहा है। वहीं शिवानन्द नौटियाल 27 साल विधायक रहे तथा पहले विधायक चन्द्र सिह के नाम से पाबौ के महाविद्यालय का नाम रखा गया है। जबकि जहरीखाल महाविद्यालय को पहले सांसद भगत दर्शन के नाम रखा गया है। आनन्द सिंह के स्मारक, हेमन्ती नन्दन बहुगुणा के गांव में उनका स्मारक बनाया है। टिंचरी माई सहित अपने क्षेत्र में कार्य करने वाले जिसकी मिशाल आज भी दी जाती है ऐसे विभूतियों की स्मारक बनाकर, नाम रखकर उन्हे जीवन्त रखा जायेगा। जिनके कार्यों से युवा वर्ग प्रभावित होने के साथ लोग भी क्षेत्र को जान सकें। चौथान में एम्बुलेंस हेतु 10 लाख रूपये देने के लिए सांसद से बात की गई है। थलीसैण में पौने तीन करोड के डाक्टरों के लिए आवास को दिये है। बूंगीधार में तीन डाक्टरों की तैनाती की गई है। जिनके आवास के लिए 20 लाख रूपये दिये जायेगे। सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी एवं रोजगारपरक योजना की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को कहा। युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु तीन.तीन लाख रूपया ऋण देने की योजना बनाये जा रहे है।
मंत्री डा0 रावत ने आज विभिन्न कार्यक्रम स्थलों में महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्सन, पं0 दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 10 कृषको को ब्याज मुक्त ऋण एवं अटल आयुषमान गोल्डन कार्ड वितरण किया। वहीं राजकीय इण्टर कालेज कठूडखाल में फर्निचर एवं ई.लर्निग उपकरण वितरण, पीठसैंण में निर्माणाधीन वीर चन्द्र सिह गढवाली के स्माकरक का निरीक्षण,मैखोली.देवराडी.कफलेख.चौण्डा.सुन्दरगांव. कठूड़खाल के नवनिर्मित मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया। जबकि कठूडखाल में तोल्या पेयजल योजना लागत 40.84 लाख, स्यूंसाल.बूंगीधार मोटर मार्ग का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। महिला, स्कूली बच्चों, श्रमिक, कृषक एवं क्षेत्रवासियों को विभिन्न योजनाओं की सौगात से नवाजा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष यूसीएफ मातवर सिह रावत, पूर्व प्रमुख शिवसिह गुसाई, राजेन्द्र सिह रौथाण, शंकर सिह, नरेन्द्र सिह रावत, प्रभागीय वनाधिकारी लक्ष्मण सिह रावत, अपर जिलाधिकारी डा0 एसण्केण् बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश सिह, एपीडी सुनील कुमार, डीपीआरओ एमण्एमण् खान, जिला सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, अध्यापक, आमजनमानस व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें