एमकेवीएन स्कूल में मनाया गया उत्तराखण्डी लोक पर्व फूलदेई - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 16 मार्च 2019

एमकेवीएन स्कूल में मनाया गया उत्तराखण्डी लोक पर्व फूलदेई

एमकेवीएन स्कूल में मनाया गया उत्तराखण्डी लोक पर्व फूलदेई



बाल पर्व फूलदेई पर बच्चों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने व उन्हें लोक संस्कृति के नजदीक लाने के लिए एमकेवीएन कण्वघाटी में फूलदेई त्योहार मनाया गया। जिसमें छात्र-ंछात्राओं द्वारा प्रत्येक कक्षाओं के देहरियों पर पारंपरिक गीत ‘‘फूल देई, छम्मा देई, जंतुके देला, उतुके सही, देणी द्वार, भर भकार, ये धेई के बारम्बार नमस्कार‘‘ गाते हुए फूल डाले गये। बच्चों को इस अवसर मिष्ठान दिए गए। विद्यालय की शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी ने छात्र-छात्राओं को यह बताया कि यह त्यौहार सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है और साथ में यह भी बताया कि यह उत्तराखण्ड का यह एक लोक पर्व त्यौहार है जो कि बसन्त ऋतु के आगमन पर चैत मास के प्रथम दिन में मनाया जाता है। श्रीमती कोठारी ने बच्चों को से कहा  कि अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए इस तरह के लोक पर्व में बच्चों को बढ़-चढ़ हिस्सा लेना चाहिए ताकि सभी लोग उत्तराखण्ड की संस्कृति को न भूलें। एमकेवीएन इंटरनेशनल शिब्बूनगर में कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘ ने बच्चों को बताया कि उत्तराखण्ड यूं तो देवभूमि के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है, इस सुरम्य प्रदेश की एक और खासियत यह है कि यहां के निवासी बहुत ही त्यौहार प्रेमी होते है। जटिल परिस्थितियों, रोज एक नई परेशानी से रूबरू होने, जंगली जानवरों के आतंक और दैवीय आपदाओं से घिरे रहने के बाद भी यहां के लोग हर महीने में एक त्यौहार तो जरूर ही मना लेते हैं। इनके त्यौहार किसी न किसी रूप में प्रकृति से जुडे़ होते हैं। प्रकृति ने जो भी उपहार उन्हें दिया है, उसके प्रति अपने से समाहित कर चुकाने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, उपनिदेशिका सोनम पंत कोठारी, सेन्टर हेड वीना बलूनी , उप-ंप्रधानाचार्य विपिन जदली, विपिन सिंह रावत, रेखा नेगी, पुष्पा केष्टवाल, कविता रावत, अमित मैंदोला, राखी नेगी, सपना रावत, शिखा रावत, अंजु रावत आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें