सिन्धु कोठारी को माँ नन्दा शक्ति सम्मान-2019 - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 19 मार्च 2019

सिन्धु कोठारी को माँ नन्दा शक्ति सम्मान-2019

सिन्धु कोठारी को माँ नन्दा शक्ति सम्मान-2019

जयपुर में राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा राजस्थान द्वारा हुई सम्मानित


जयपुर । एमकेवीएन की शिक्षा निदेशिका व डू समथिंग सोसाईटी की सलाहकार समिति की सदस्य  सिन्धु कोठारी को शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में विगत् 28 वर्षों से किए जा रहे अविरल प्रयासों के लिए राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा, राजस्थान की महिला प्रकोष्ठ द्वारा जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया।  मुम्बई में जन्मी सिन्धु कोठारी  ने 1992 में तीन बच्चों के साथ कण्वनगरी कोटद्वार में अंग्रेजी माध्यम में एक विद्यालय की स्थापना की थी। अब तक आपके द्वारा लगभग सौ से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा चुकी है और यह कार्य निरन्तर प्रयासरत है। आपके मार्गदर्शन में आज ग्रामीण अंचल के बच्चे देश-ंविदेश में विभिन्न उच्चतम पदों पर आसीन हैं। वर्तमान में आप एमकेवीएन कण्वघाटी, एमकेवीएन इंटरनेशनल शिब्बूनगर, एमकेवीएन डिफेनस विंग व सामाजिक संस्था डू समथिंग सोसाईटी की सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं। श्रीमती सिन्धु कोठारी गढ़़वाल सभा की आजीवन सदस्या भी हैं। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में आपके विशिष्ट कार्यों के लिए जयपुर के परिवहन मंत्री व मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक सफिया जुबेर खान, विशिष्ट अतिथि कृपाकाशी जै माँ दुनागिरी स्वामी व आर एस नाथावत के उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाली उत्तराखण्ड मूल की महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रंगकर्मी मंदाकिनी जोशी, सर्च माई चाईल्ड की कुसुम कण्डवाल भट्ट, पर्वतारोही विजया पंत चमोली, पशु सेवक  सुषमा जखमोला, टेबल टेंनिस खिलाडी छवि सिंह, साहित्यकार डॉ0 कृष्णा रावत, वसुंधरा नेगी, राजनीति जन रोशनी चमोली, पर्यावरणविद अनिता नौटियाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बी एस रावत, महासचिव एडवोकेट प्रहलाद सिंह अधिकारी, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड सभा के रा. उपाध्यक्ष डॉ0 प्रकाश खुल्वे, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ0 सुमन बिष्ट, महासचिव बीना पंत, एमकेवीएन कण्वघाटी के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय‘, उपनिदेशिका सोनम पंत कोठारी, सर्वेश्वरी पंत, नीलम कुकरेती, राहुल कुकरेती, कीवी सहित बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के राजस्थान में रहने वाले गढ़़वाली-ंकुमाऊॅनी आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें