एमकेवीएन विद्यालय का सत्र 2018-ं19 का विदाई समारोह - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

एमकेवीएन विद्यालय का सत्र 2018-ं19 का विदाई समारोह

उज्ज्वल व दिव्यांषी बने मिस्टर व मिस एमकेवीएन

 

कोद्वार।एमकेवीएन विद्यालय का सत्र 2018-ं19 का विदाई समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया ।कक्षा 11वीं के छात्र-ंछात्राओं द्वारा पारम्परिक -ढंग से कक्षा 12वीं के छात्र-ंछात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का श्ुभारंभ विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी व प्रधानाचार्या  आरती कंडवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी छात्र-ंछात्राओं को विभिन्न टाईटल्स से नवाजा गया। जिसमें विद्यालय के बैण्ड़ पार्टी स्टार अमन रावत और रोहित सिंहरहे।सत्र के सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्नपुरस्कारों से नवाजा गया। स्टेज स्टार अंजली असवाल, स्पिरिट ऑफ ह्यूमेनिटी अकांशा जखमोला, चीयरफुल पर्सनेलिटी सोनाली धुलिया,स्पोर्ट्स स्टार मनीष सेमवाल व साक्षी रावत, फोर डी आईडल रीतिका भारद्वाज व स्वाति ध्यानि। क्रिएटिव पर्सनेलिटी खुशी सैनी, तान्या, दीपिका,अंकिता, पंचुएलटी में नेहा जोशी व आयुष कुकरेती, डायनेमिक पर्सनेलिटी शवांगी रावत व राहुल गौड, बेस्ट वॉलिंयटर में शिवांगी बिष्ट व प्रियंका काला, मैच्यूर पर्सनेलिटी में प्रियांशु रावत को दिया गया। सबसे सुन्दर दिखने वालों में प्रियंका काला को मिस दीवा एवं हर्षित को मिस्टर स्मार्टी टाईटल से नवाजा गया। सत्र 2018-ं19 के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में मिस एमकेवीएन दिव्यांषी, मिस्टर एमकेवीएन उज्ज्वल ने वोटों के आधार पर जीत हासिल की। सभी ने अपने गुरूजनों के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के कार्यकारी निदेषक  मयंक प्रकाश कोठारी “भारतीय“ ने पास आउट होने वाले छात्र-ंछात्राओं के उत्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को ईमानदारी एवं सच्चाई के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा के साथ शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य विपिन जदली, को-ऑर्डीनेटर विपिन रावत, कविता रावत, अमित मैदोला रेखा नेगी,पुष्पा केष्टवाल, राखी नेगी, सपना रावत, शिखा रावत,, समेत सभी शिक्षक गण मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें