राष्ट्रीय राजमार्गो पर जीएमओयू बसों का संचालन शुरु - TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 12 जनवरी 2019

राष्ट्रीय राजमार्गो पर जीएमओयू बसों का संचालन शुरु

 राष्ट्रीय राजमार्गो पर जीएमओयू बसों का संचालन शुरु



कोटद्वार। स्थानीय जनता की मांग पर जीएमओयू ने राष्ट्रीयकृत मोटर मार्गो पर बसों का संचालन विधिवत् रुप से शुरु कर दिया है। इन बसों के नियमित संचालित होने से क्षेत्रीय जनता को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। 11 जनवरी से कोटद्वार से कांडी-ऋषिकेश, ऋषिकेश-कांडी-कोटद्वार, कोटद्वार-डाडामंडी-सिलोगी, सिलोगी-डाडामंडी-कोटद्वार, कोटद्वार-डाडामंडी-देवीखेत, देवीखेत-डाडामंडी-कोटद्वार, कोटद्वार-डाडामंडी-जमेली, जमेली-डाडामंडी-कोटद्वार का शुभांरभ किया। कोटद्वार -कांडी--ऋषिकेश बस सेवा का शुभारंभ जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, संचालक भास्करानन्द भारद्वाज,नन्दन सिंह चौहान, धीरज सिंह रावत, राजीव पटवाल, विजय लखेड़ा, अनिल रतुड़ी, विशाल उनियाल, आदि की उपस्थिति में किया गया। कोटद्वार से डाडामंडी-देवीखेत बस सेवा के साथ यात्रियों के उत्साहवर्द्धन के लिए कम्पनी के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, धीरज सिंह रावत, नन्दन सिंह चौहान रघुनाथ सिंह चौहान, रमेश देवरानी, देवी प्रसाद ढौंडियाल आदि यात्रियों का उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। इस बस सेवा का गर्मजोशी के साथ अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। डाडामंडी में  गेंद मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान, हेमन्त रावत, अर्जुन सिंह नेगी, शेर बहादुर राणा आदि चमोला में तीरथ सिंह रावत तथा समस्त ग्रामवासी, राजवाट में ध्यान सिंह रावत सहित अनेक ग्रामवासी, तूनीखाल में सोवन सिंह सहित अनेक ग्रामवासी तथा लंगूरीधार में अनेक ग्रामवासियों द्वारा जीएमओयू कम्पनी के संचालको का शानदार स्वागत किया गया। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि इन बस सेवाओं को शुरु करवाने में धीरज सिंह रावत का बिशेष योगदान रहा है। स्थानीय जनता की  मांग पर इन बस सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है।उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन बस सेवाओं का नियमित रुप से संचालन किया जायेगा।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें