डाडामंडी गेंद मेला राजकीय मेला घोषित
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के पौराणिक डाडामंडी गेंद मेले को राजकीय मेले के रूप में आयोजन की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने डाडामंडी मैदान के सौन्दर्यकरण चार दिवारी के लिए 38 लाख तथा 115 साल पुराने मटियाली इंटर कालेज का स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नाम स्व0 सोहन सिंह रावत के नाम पर करने एवं विद्यालय की मरम्मत आदि के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। जबकि मटियाली खोह नदी झील की तैयार डीपीआर के लिए पैसा अवमुक्त करने, पौड़ी. टिहरी जिलों को जोडने वाले सिंताली पुल को ऑल वेदर रोड से जोड़ने तथा एशियन बैंक के तहत निर्माण कराये जाने की बात कही। आगामी 26 जनवरी से राज्य में निःशुल्क एअर एम्बुलेंस सेवा लांच करने तथा सीमान्त और लघु किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जाने की लांचिंग होगी।
विकास खंड यमकेश्वर में नालीखाल.वंचूरी मार्ग, नौगांव.चोपड़ा.खटोलगांव .सुनारगांव मोटर मार्ग, द्वारीखाल में गिरमोली खाल.सुराड़ी मोटर मार्ग, सिमल्या डांडा और धारकोट चिल्मा अमोला मोटर मार्गों का निर्माण एससीपी के तहत बनाये जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की कंदरासू, कोटामल्ला, रणचुला, फल्दाकोट, परिंदागांव पेयजल योजना निर्माण तथा गंगा भोगपुर में मिनीनलकूप निर्माण की मांग को शीघ्र पूरा करने की बात कही। द्वारीखाल ब्लाक के अस्पताल में पैथोलॅाजी लैब की सेवा आदि को टैलीमेडिसिन सेवा से जोड़ने तथा आगामी जुलाई.अगस्त माह तक राज्य के सभी गांवों तथा दूरस्थ क्षेत्रों को इनटरनेट सेवा से अच्छादित किये जाने की भी बात कही।
गेंद मेला सास्कृतिक एवं क्रीडा समिति ग्राम बौंठा के वर्ष 1877 से संचालित ऐतिहासिक डाडामंडी गेंद मेले का उद्धाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने ऐतिहासिक गेंद मेले को मंच से गेंद प्रदर्शित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने मेला आयोजकों के कार्यां की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पौराणिक डाडामंडी गेंद मेले से जुड़ी बचपन की यादों को जनता के बीच साझा किया। यही नहीं उन्होंने इतने पुराने मेले को ऐतिहासिक बताते हुए उसे राजकीय मेला घोषित किया। उन्होंने कहा कि मेले परम्परा और जनश्रुति के आधार पर चलते हैं। उन्होंने ऐसे मेलों को साक्ष्यों के साथ डाक्यूमेंट्री बनायी जाने को कहा। उन्होंने कहा कि बीस महीनों के उनके नेतृत्व ने राज्य को बेहतरीन दशा और दिशा देने के लिए कई नीतिगत निर्णय लिये हैं जो कि आगे चलकर मील का पत्थर साबित होंगी। जिसमें निवेशक सम्मेलन मुख्य है। इसके तहत राज्य में एक लाख 25 हजार करोड़ के एमओयू साइन किये गये। जबकि अभी तक 34 हजार करोड के निवेश के प्रस्ताव आये। उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के अपने संकल्प को दोहराया। कहा कि बीस महीनों में जीरो टॉलरेंस के तहत 60 से अधिक भ्रष्टाचारी आज जेल की हवा खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों एवं अर्द्ध सैनिक आश्रितों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बना है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक बनावट के आधार पर अपने राज्य की विषम परिस्थितियां हैं। यहां पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए हालात से दो. चार होना पड़ता है। लेकिन सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लांच कर इसे काफी बेहतर विकल्प तलाश लिया है। उन्होंने योजना के विभिन्न उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी से राज्य में निःशुल्क एअर एम्बुलेंस सेवा तथा सीमान्त और लघु किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जाने की भी लांचिंग की जाएगी। कहा कि मौजूदा समय में किसानों को दो प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण दिया जाता था। लेकिनि 26 जनवरी से सीमान्त और लघु किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। वहीं पर्यटनए सोलर एनर्जी तथा चीड़ आदि से राज्य की आजीविका संमृद्ध होगी। कहा कि मात्र बीस किलोवाट से सीधे तौर पर दस लोगों को रोजगार दिया जा सकता है। सौभाग्य योजना से राज्य के सभी जरूरतमंदों को निःशुल्क बिजली के कनेक्शन उपलबध कराये गये हैं। वहीं वर्ष 2012 के बेस लाइन सर्वें के आधार पर राज्य में 5 लाख से अधिक परिवारां के शौचालय बनाये जा चुके हैं। फलस्वरूप राज्य खुले में शौच की प्रथा से मुक्त ;ओडीएफद्ध हुआ। इसके अलावा राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एसीपी और एचआरए का सर्वाधिक लाभ देने पर उत्तराखंड देश के ऐसे अग्रणी राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को शत प्रतिशत मोटर मार्गों से आच्छादित किया जाएगा। मेले में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
रावत, संरक्षक शशि देव डोबरियालए जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र सिंह बिष्ट, बीरेंद्र सिंह रावत, शशीमोहन डोबरियाल, बृजभूषण रावत, महाराज सिंह नेगी, प्रेम सिंह चौहान, बलवंत िंसंह समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर केएस नेगीए उप जिलाधिकारी कोटद्वार कमलेश मेहता समेत विभिन्न विभागांं के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें