- TOURIST SANDESH

Breaking

बुधवार, 30 जनवरी 2019

हंस कल्चरल सेन्टर ने लगाया निःशुल्क चिकित्सकीय शिविर

कोटद्वार। कुष्ट दिवस पर टी एल एम संस्था एवं हंस फाउंडेशन के द्वारा काशीराम पुर तल्ला स्थित कुष्ट आश्रम में कुष्ट रोगियों के लिये निशुल्क चिकित्सकीय शिविर आयोजित किया गया । शिविर में तेरह मरीजां का परीक्षण कर उन्हे दवाईयां दी गयी तथा मरीजों को कुष्ट निवारण के सम्बंध के बारे मे जानकारी दी गयी। शिविर में भोले महाराज एंव माता मंगला द्वारा भेजे गये गर्म कपडों का वितरण उतराखडं प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट एंव डा० दिप्ती द्वारा किया गया सभी कुष्ठ रोगियों ने समय समय पर माता मंगला एंव भोले  महाराज द्वारा की गयी सहायता के लिये उनका आभार प्रकट किया ।उतराखडं प्रभारी श्री बिष्ट ने बताया कि ऐसे ही कुष्ट शिविर कुष्ट राेगयों के लिए पूरे उतराखडं मे लगाये जा रहे है। शिविर मे डा० दिप्ती, डा०मानिक,  डा०प्रसान्त, राकेश, परणीत कोर, रमा बिष्ट, पूनम भाष्कर जीतेन्द्र चौहान ने अपनी सेवांऐ दी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें