- TOURIST SANDESH

Breaking

शनिवार, 26 जनवरी 2019

एमकेवीएन ने धूम धाम से मनाया गया  70 वां गणतंत्र दिवस


कोटद्वार।एमकेवीएन कण्वघाटी, कण्वनगरी द्वारा 70वां गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस दिवस के मौके पर छात्र-ंछात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रातः विद्यालय के प्रबन्धक निदेषक प्रकाश चन्द्र कोठारी,प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल एवं प्रशासक विपिन जदली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर घ्वजारोहण किया।अभिजीत सिंह रावत की अगुवाई में बच्चों ने जोश भरे नारों के साथ सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर वैभवी देवरानी द्वारा हिन्दी में तथा आचंल द्वारा अंग्रजी में भाशण प्रस्तुत किए गए। तृप्ति, कनिका, डिम्पल, काजल और मानसी द्वारा देष भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए तथा कशिश और स्वाति अधिकारी द्वारा सुन्दर कविताएं प्रस्तुत की गईं। इसके साथ ही मेरा मुल्क मेरा देश पर छात्राओं द्वारा गीत गाया गया तथा छात्र-ंछात्राओं
द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आयुश राणा एवं अन्य ने सुन्दर
देशभक्ति नाटिका प्रस्तुत की। विद्यालय के कार्यकारी निदेषक मयंक प्रकाष कोठारी ‘भारतीय‘ ने गणतंत्र दिवस के वास्तविक मायने बताते हुए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कार्य के प्रति  पूरी कर्त्तव्य निश्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने कि लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल ने बच्चों को देश पर कुर्बान शहीदों का सम्मान एवं उनके प्रति आदर भाव जागृत करने पर जोर दिया।मंच संचालन स्नेहा ठाकुर तथा प्रियंका असवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रषासक  विपिन जदली, कविता रावत, विपिन रावत, पुष्पा केष्टवाल, अमित मैन्दोला, राखी नेगी, सपना रावत, शिखा रावत, विजयपाल सिंह नेगी आदि सभी शिक्षकगण एवं छात्र-ंछात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें