संस्कृत शिक्षकों के वेतन की मांग का सर्मथन - TOURIST SANDESH

Breaking

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

संस्कृत शिक्षकों के वेतन की मांग का सर्मथन

  संस्कृत शिक्षकों के वेतन की मांग का सर्मथन


कोटद्वार।उत्तराखण्ड विकास पार्टी की बैठक लैंसडौन भवन देवी मंदिर में हुई। बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर केवल राजनीति कर रही है उसे हिन्दू धर्म और उसकी संस्कृति की कोई चिंता नहीं है। देवप्रयाग संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्कृत शिक्षक अपने वेतन की मांग को लेकर दिल्ली में संस्कृत अकादमी जनकपुरी के सामने कड़कड़ाती ठंड में अनशन कर रहे हैं मगर सरकार का कोई जनप्रतिनिधि दिखावे के लिए भी उनके पास नहीं पहुंचा है। देव भाषा संस्कृत हिन्दू धर्म की ध्वज वाहक है संस्कृत के बिना हिन्दू संस्कृति की कल्पना बेमायने है और भाजपा राज में संस्कृत के गुरुजनों की इस तरह अवहेलना बताता है कि भाजपा को असल मे हिन्दू धर्म से कुछ लेना देना नहीं है।भीख मांगते संस्कृत शिक्षक भाजपा के हिंदुत्व की पोल खोलते हैं।वक्ताओं ने पत्रकारों से इस विषय को ततपरता आए  उठाने की भी मांग की।बैठक में हुकुम सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, विनोद नेगी, महेंद्र गुसाईं, सुनील रावत, महेश देवरानी, रविन्द्र ध्यानी, चंद्रेश बौंठियाल, राजदर्शन, आशीष किमोठी,उम्मेद सिंह रावत, ए पी बलोधी, मुजीब नैथानी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें