मेजर जनरल सी. के. जखमोला का नागरिक अभिनन्दन - TOURIST SANDESH

Breaking

सोमवार, 17 दिसंबर 2018

मेजर जनरल सी. के. जखमोला का नागरिक अभिनन्दन


मेजर जनरल सी. के. जखमोला का नागरिक अभिनन्दन


मे. ज. सी. के. जखमोला का नागरिक अभिनन्दन करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी

कोटद्वार। विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मे. ज. सी. के. जखमोला की सेना में शानदार सेवाओं के लिए नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सन् 1971 के वीर सैनिकों को याद करते हुए मे.ज. जखमोला ने कहा कि देश का सैनिक देश का गौरव होता है। एक वीर सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में रह कर भी देश सेवा का फर्ज निभाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन नव निर्वाचित कोटद्वार नगर मेयर हेमलता नेगी, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर श्रीमति हेमलता नेगी ने कहा कि अपने वीर सैनिको के कारण ही हम अपने घरां में सुखपूवर्क सो पाते हैं। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 का दिन इतिहास में स्वर्णिम दिन था जब भारतीय जांबाजों ने वीरता का परिचय देते हुए ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। हमें इस बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए।  कार्यक्रम में अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें