ऑनलाईन होगी शस्त्र धारको की सभी जानकारियां
कोटद्वार। शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद पौड़ी के सभी शस्त्र धारकों के नाम, पता, पैन नंबर, शस्त्र लाइसेंस को एनडीएएल पोर्टल में ऑनलाइन दर्ज किये जायेगें।
जिला सूचना अधिकारी पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शास्त्रों की सभी औपचारिक जानकारियों के साथ-साथ कई अन्य जरूरी व अनिवार्य दस्तावेजों को भी एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। शस्त्रधारकों की सभी जानकारियां ऑनलाइन होने के बाद शस्त्र धारकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) जारी की जाएगी। आवेदन प्रपत्र पुलिस अधीक्षक व उप जिलाधिकारी पौड़ी के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। प्रपत्र पर वांछित जानकारियों को निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा। जिलाधिकारी सुशील कुमार ने सभी शस्त्र धारकों को अनिवार्य रूप से दिशा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है। निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर शस्त्र धारक का लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें